विकास की राह पर तेजी सेे बढ़ रहा यूपी, जनसहभागिता सेे बदलेगी तस्‍वीर: सीएम योगी

विकास की राह पर तेजी सेे बढ़ रहा यूपी, जनसहभागिता सेे बदलेगी तस्‍वीर: सीएम योगी











मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उत्‍तर प्रदेश विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। इस मोर्चे पर कोई चिंता नहीं है। जनसहभागिता से तस्‍वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, अस्पताल, यूनिवर्सिटी आदि के काम हो रहे हैं। ढाई साल में 2.51 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई ।


मुख्‍यमंत्री, गुरुवार को गोरखपुर के सहजनवां के बसिया गांव में  गैलेंट समूह द्वारा कार्पोरेट सोशल रिस्‍पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत बनवाई गई सड़क और सरकारी स्‍कूल के जीणोद़धार और सुंदरीकरण के कामों के लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि जनसहभागिता से ही बड़े काम हो सकते हैं। आज गांव हो या शहर सभी जगह धन दिया जा रहा है। विकास को लेकर कोई चिंता नहीं है। यदि आम लोगों की सहभागिता मिले तो तस्वीर बदल सकती है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्‍होंने कहा कि ढाई साल पहले बनी सरकार सभी तबकों के लिए काम कर रही है। हम ढांचागत विकास कर रहे हैं। आज स्कूली बच्चों को हर सुविधा दी जा रही है। बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं। 


स्किल डेवलपमेंट से आर्थिक स्वालंबन दिया जा रहा है। हर जिले में हब बना रहे है। हम अप्रेंटिस करने वाले नौजवानों को 2500 रुपये महीने का मानदेय दे रहे हैं। गैलेंट ने ढाई करोड़ से दो गांवों का विकास किया है। महत्वपूर्ण पूंजी नहीं भाव है। नई राह दिखाना अहम है। मुख्‍यमंत्री ने खेल के महत्‍व को रेखांकित करते हुए गांव में ओपन जिम के निर्माण की जरूरत बताई। उन्‍होंने कहा कि गांव में खेल का मैदान होना चाहिए। सवा लाख करोड़ से स्कूलों में विकास हुआ है। उन्‍होंने कहा कि सार्वजनिक काम में 10 फीसदी भी निजी सहभागिता अहम है।














  •  

  •  

  •  

  •