बहन की सगाई होने वाली थी, कुदाल से काटकर भाई की निर्मम हत्या

बहन की सगाई होने वाली थी, कुदाल से काटकर भाई की निर्मम हत्या


बस्‍ती की सीमा से लगे गोंडा के  खोड़ारे थाना क्षेत्र के गोपाल ज्योतिया में 25 साल एक युवक की निर्मम हत्‍या कुदाल से काटकर कर दी गई। उस युवक की बहन की सगाई तय है। सुरेंद्र कुमार वर्मा (उम्र 25 वर्ष) बुधवार की रात गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर अपने खेत बलुआ घनघटा में बने मकान पर फसल की रखवाली के लिए गया था। ग्रामीणों के मुताबिक सुरेंद्र ने रात में ही करीब सवा नौ बजे घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर स्थित किराने की एक दुकान से सब्जी मसाला, पान मसाला और अन्य सामान खरीदे थे। 


मृतक के भाई सिकंदर ने बताया कि बहन सरिता की सगाई को लेकर पिताजी के साथ सुरेंद्र बुधवार की शाम खरीदारी करने गया था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सुरेंद्र के नंबर पर फोन मिलाने पर जब संपर्क नहीं हो पाया तो वह सीधे मकान पर पहुंचा। मकान में लगा दरवाजा खोला तो अंदर चारपाई पर खून से लथपथ भाई का शव पड़ा हुआ था। बगल में खून से सनी हुई कुदाल पड़ी थी और बाइक गायब थी। 


सूचना पर पहुंचे एएसपी महेंद्र कुमार, सीओ मनकापुर रामभवन यादव और एसओ खोड़ारे इंस्पेक्टर श्याम बहादुर सिंह मौका मुआयना किया। मृतक की एक डेढ़ साल की बेटी खुशी है।