एसडीओ से हाथापाई, जेसीबी का शीशा तोड़ा
जंगल कौड़िया के पास हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के लिए गुरुवार को खेत में गड्ढा खोदवाने पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ मनोज कुमार को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आरोप है कि ग्रामीणों ने एसडीओ से हाथापाई करने के साथ ही जेसीबी का शीशा तोड़ दिया। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद समेत 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन निर्माण की वजह से बरहुआं-आनंदनगर हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग चल रही है। डोहरिया क्षेत्र के भिटनी, अवईपाकड़, करंजहवा, काजीपुर, कुशहरा, शेरपुर चमराह के ग्रामीण लाइन शिफ्टिंग का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग बिना नोटिस के उनके खेतों में पोल गाड़ कर हाईटेंशन लाइन खींच रहा है जबकि विभाग का कहना है कि आनंदनगर को बिजली आपूर्ति के लिए शिफ्टिंग के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
गुरुवार को एसडीओ ट्रांसमिशन मनोज कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने खेत में गड्ढा खोदने का काम शुरू किया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और काम रुकवाने लगे। काम नहीं रोकने पर दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी। आरोप है कि ग्रामीणों ने एसडीओ से भी हाथापाई की और जेसीबी का शीशा तोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे। मुख्यमंत्री ने जांच के बाद काम शुरू होने का आश्वासन दिया था। इस मामले में चिलुआताल पुलिस ने एसडीओ मनोज कुमार की तहरीर पर रवि चौबे, प्रभात चतुर्वेदी, शिवेन्द्र चौबे, राजनाथ गुप्ता, रामकरन एवं 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, ट्रांसमिशन के चीफ इंजीनियर पीएन उपाध्याय का कहना है कि रूट सर्वे के अनुसार लाइन शिफ्ट की जा रही है। आनंदनगर की लाइन चालू रखने के लिए इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों ने विरोध किया था तभी से आनंदनगर की सप्लाई ठप है।