लतफहमी का शिकार ना हों निषाद कार्यकर्ता

लतफहमी का शिकार ना हों निषाद कार्यकर्ता:- डॉ संजय



 
जनपद बस्ती के जिला पंचायत सभागार में  आज दिनांक  19 सितंबर 2019 को निषाद पार्टी  का एक  कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने अपने उद्बोधन में निषाद समुदाय के लोगों को जागरूक  करते हुए कहा कि निषाद समुदाय की  टोपी पहनिये आपका भला होगा । अगर आप समुदाय की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं, तो आप गलतफहमी में ना पड़े। जब  बसपा की प्रमुख नेता मायावती आगे बढ़ने लगी तो तमाम तरह का इल्जाम उनके ऊपर लगाया गए,विपक्षी उनके पीछे पड़े रहे, परंतु उनके लोग उनका साथ नहीं छोड़े क्योंकि उनके लोग उन पर भरोसा करते थे ,उसी तरह मैं भी चाहूंगा कि आप मेरा साथ ना छोड़े। अन्य लोग मुझ पर इल्जाम लगाते हैं कि मैं पार्टिया बदलता हूं। हां मैं पार्टिया बदलता हूं जो पार्टी मेरे समुदाय का सम्मान नहीं करेगी मैं उस पार्टी को छोड़ दूंगा। मेरे द्वारा अपने समाज को आगे ले जाने के लिए जो मेरे बस में रहेगा मैं प्रयास करता रहूंगा। इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस पार्टी का कार्यकर्ता दूसरे पार्टी से बिक गए हो तो वह पार्टी तबाह हो जाती है क्योंकि आपस में जब तक विश्वास और इमानदारी की भावना नहीं रहेगी।
 लोग आपका इस्तेमाल करके मजा लेते रहेंगे। आपस में फूट डालने के लिए दुश्मन आपसे दोस्ती करना चाहेगा। आप से हाथ मिलाने की कोशिश करेगा। आपको लालच देगा ,वह बड़े-बड़े सपने दिखाएगा लेकिन हमको उनकी बातों में नहीं आना है। ईमानदारी से एक सच्चे सिपाही की तरह लड़ते रहना है। अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखना है। अपने आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचना है। अपने बच्चों को वह बुरा दिन नहीं दिखाना है जो हमने आज तक देखा है। मैं अपने निषाद समाज के भाइयों को कभी गुमराह करने की कोशिश या साजिश नहीं रखता हूं। सच्चे दिल का आदमी हूं सच्ची बात करता हूं। जो कुछ मुझे पता चलता है मैं आपसे आपके बीच में उसे बताता हूं। अपने निषाद समाज को उबारने के लिए मेरे द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल होने का जो मुहिम चलाया हूं उसे कोर्ट द्वारा स्टे लगा दिया गया है लेकिन मैं उस स्टे को हटाने के लिए मजबूर कर दूंगा।
 और बहुत जल्द फैसला हमारे और आपके हक में होगा। दुश्मन तो चाहते हैं कि जिस तरह निषाद समुदाय को आगे बढ़ाने वाले हमारे जमुना निषाद का स्वर्गवास हो गया फूलन देवी की हत्या हो गई और भी दर्जनों नेता की हत्या कर दी गई उसी तरह मैं भी विपक्षियों के नजरों में कील की तरह दिखने लगा हूं मेरी भी हत्या हो सकती है परंतु मुझे इस बात का कोई भय नहीं मैं सदैव निषाद समुदाय को आगे ले जाने के लिए अपने प्रयास में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परिस्थिति चाहे जो भी हो लेकिन मैं अपने कदमों को कभी लड़खड़ाने नहीं दूंगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
इंद्रदेव निषाद,अजय निषाद,
रमेश निषाद, दीपू निषाद,गनपत निषाद,सुभागी देवी निषाद ,सुदामा देवी निषाद,श्रवण निषाद ,राजेश कुमार निषाद आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।